रायपुर:दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी पर दांव लगाते हुए बीजेपी ने पहले ही नाम की घोषणा कर दी थी. अब दिल्ली मुख्यालय से भी इस नाम पर मुहर लग गई है.
बीजेपी के दिल्ली सेंट्रल ऑफिस से लेटर जारी किया गया है. लिस्ट में दंतेवाड़ा से ओजस्वी मंडावी का नाम शामिल किया गया है. देश के 4 राज्यों में उपचुनाव होने हैं. बीजेपी ने ओजस्वी के साथ अन्य तीन राज्यों के प्रत्याशियों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया है.