रायपुर : राजधानी समेत प्रदेश के तीन स्मार्ट सिटी में अब तक हुए काम का रिव्यू होगा. इसके लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय और मिशन के आला अधिकारी जल्द दौरा करेंगे.
जल्द छत्तीसगढ़ आएगी केंद्र की टीम, राजधानी सहित 3 स्मार्ट सिटी का करेगी रिव्यू - रायपुर न्यूज
केंद्र की टीम छत्तीसगढ़ का दौरा करेगी और तीन स्मार्ट सिटी में हुए कामों का रिव्यू करेगी.
![जल्द छत्तीसगढ़ आएगी केंद्र की टीम, राजधानी सहित 3 स्मार्ट सिटी का करेगी रिव्यू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4120063-thumbnail-3x2-bfd.jpg)
कांसेप्ट इमेज
बता दें कि केंद्र की टीम जमीनी स्तर से जुड़े कार्यों की एक-एक कर पड़ताल करेगी. शहरवासियों से सुविधा के लिहाज में ये काम कितने उपयोगी हैं ये भी टीम जानेगी. साथ ही केंद्र की टीम वित्तीय प्रबंधन का भी रिव्यू करेगी.
Last Updated : Aug 13, 2019, 5:48 PM IST