छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Celebrity Cricket League 2023: मुम्बई हीरोज में दिखेंगे कई फिल्मी सितारे, रायपुर में फैन्स काफी एक्साइटेड - अभिनेता रितेश देशमुख

शनिवार को 18 फरवरी से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें बॉलीवुड सितार दमखम दिखाते नजर आएंगे. रायपुर में 18 और 19 फरवरी को मैच खेले जाएंगे. सबसे ज्यादा लोगों में उत्साह है बॉलीवुड कलाकारों को मैदान में खेलता देखने का. मुम्बई हीरोज को खेलता देखने के लिए फैन्स सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं.

Celebrity Cricket League 2023
सीसीएल में मुम्बई हीरोज को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज

By

Published : Feb 17, 2023, 2:21 PM IST

रायपुर:मुम्बई हीरोज टीम को लेकर क्रिकेट और बॉलीवुड फैंस सबसे ज्यादा उत्साह में हैं. क्युंकि इस टीम में बड़े पर्दे के कई दिग्गज शामिल है.मुम्बई हीरोज के कप्तान अभिनेता रितेश देशमुख हैं. जो बतौर ऑलराउंडर टीम में खेलते दिखेंगे. मुम्बई हीरोज के मालिक फिल्म अभिनेता सोहेल खान हैं जो टीम में बैट्समैन के रुप में खेलते भी नजर आएंगे. जब्कि कृति सनन टीम से बतौर ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: Celebrity Cricket League 2023: रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का शड्यूल

टीम के हिस्सा हैं कई बड़े चेहरे:जहां टीम में एक तरफ मश्हूर कलाकार सुनील शेट्टी, बॉबी देओल ऑलराउंडर के तौर मैदान में जलवे बिखेरते नजर आने वाले हैं. वहीं जय भानुशाली, शब्बीर अहलूवालिया, वत्सल शेठ, राजा भेरवानी जैस कलाकार भी आपना दम खम दिखाते नजर आएंगे. मुम्बई हीरोज लीग आपना पहला मैच 18 फरवरी को रायपुर में चेन्नई राइनोज के खिलाफ खेलेगी.

CCL 2023 Raipur: चेन्नई राइनोस, कर्नाटक बुलडोजर्स, तेलुगु वारियर्स, केरला स्ट्राइकर्स टीम में ये सेलिब्रिटी दिखाएंगे अपना जलवा

ये है मैच का शेड्यूल:सीसीएल का पहला मुकाबला 18 फरवरी को बेंगाल टायगर्स और कर्नाटका बुलडोजर्स के बीच दोपहर 2:30 बजे से रायपुर में खेला जाएगा. वहीं दूसरे मुकाबले में 18 फरवरी को 07:00 बजे चेन्नई राइनोज और मुंबई हीरोज टकराएंगे. जबकि दूसरे दिन 19 फरवरी को पहला मुकाबला केरल स्ट्राइकर्स और तेलगु वॉरियर्स के बीच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरा मैच 19 फरवरी को 07:00 बजे से पंजाब दे शेर बनाम भोजपुरी दबंग्स होगा.

CCL 2023: रायपुर में पंजाब के शेरों से भिड़ेंगे भोजपुरी दबंग्स, जानिए टीम कॉम्बिनेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details