छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Celebrity Cricket League 2023: राजधानी रायपुर में 18 से सेलिब्रिटी खेलेंगे क्रिकेट लीग, चौकों छक्कों की होगी बारिश - वीर नारायण सिंह अंतररार्ष्टीय क्रिकेट स्टेडियम

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए 2023 शुरू से ही सरप्राइस से भरा रहा है. नए साल में ही 21 जनवरी को पहली बार राजधानी रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में एक दिवसीय वनडे मैच खेला गया. वहीं अब एक बार फिर राजधानी में बॉलीवुड सितारों की महफिल देखने को मिलेगी. क्योंकि छत्तीसगढ़ में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है. इसमें बॉलीवुड के बड़े बड़े दिग्गज कलाकार आपको खेलते हुए नजर आयेंगे.

Celebrity Cricket League 2023 held in Raipur
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023

By

Published : Feb 16, 2023, 10:46 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतररार्ष्टीय क्रिकेट स्टेडियम में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 का आयोजन किया जा रहा है. सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में सोनू सूद, रितेश देशमुख, रितेश देशमुख, सोहेल खान समेत करीब 150 से अधिक फिल्मी सितारे इस क्रिकेट लीग में शामिल होंगे. प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी यह लीग सरप्राइज से कम नहीं है. सभी क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को क्रिकेट लीग में देखने के लिए उत्साहित हैं.

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 का शेड्यूल: शनिवार, 18 फरवरी को आधिकारिक रूप से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरूआत की जाएगी. पहला मैच बेंगाल टायगर्स और कर्नाटका बुलडोजर्स के बीच दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा. इस साल सीसीएल में भारत के आठ अलग-अलग क्षेत्रों की आठ टीमें शामिल होंगी. जयपुर, हैदराबाद, रायपुर, जोधपुर, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम सहित देश के छह प्रमुख शहरों द्वारा आयोजित इस सीजन में 19 मैच होंगे.

यह भी पढ़ें:CCL 2023: राजधानी रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की धूम, फिल्मी सितारों का लगेगा जमावड़ा

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 की टीमें और कप्तान: इस साल सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 में आठ टीमें होंगी. इनमें बंगाल टाइगर्स, भोजपुरी दबंग्स, चेन्नई राइनोज, कर्नाटक बुलडोजर्स, केरल स्ट्राइकर्स, मुंबई हीरोज, पंजाब दे शेर और तेलुगु वॉरियर्स शामिल हैं. वहीं बात की जाए टीम के कप्तानों की तो भोजपुरी दबंग्स की कमान मशहूर भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी संभाल रहे हैं. वहीं बंगाल टाइगर्स की कप्तानी जीश्शु को मिली है.

चेन्नई राइनों को आर्या संभालते नजर आयोंगे, तो वहीं मुम्बई हीरोज की कमान बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख को मिली है. अभिनेता अखिल को तेलुगु वार्रियर्स, तो प्रदीप को कर्नाटका बुलडोजर्स, कुंचाको बोबन को केरला स्ट्रॉइकर्स का कमान और मशहूर अभिनेता सोनू सूद को पंजाब दी शेर की कप्तानी संभाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details