रायपुर: राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतररार्ष्टीय क्रिकेट स्टेडियम में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 का आयोजन किया जा रहा है. सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में सोनू सूद, रितेश देशमुख, रितेश देशमुख, सोहेल खान समेत करीब 150 से अधिक फिल्मी सितारे इस क्रिकेट लीग में शामिल होंगे. प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी यह लीग सरप्राइज से कम नहीं है. सभी क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को क्रिकेट लीग में देखने के लिए उत्साहित हैं.
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 का शेड्यूल: शनिवार, 18 फरवरी को आधिकारिक रूप से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरूआत की जाएगी. पहला मैच बेंगाल टायगर्स और कर्नाटका बुलडोजर्स के बीच दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा. इस साल सीसीएल में भारत के आठ अलग-अलग क्षेत्रों की आठ टीमें शामिल होंगी. जयपुर, हैदराबाद, रायपुर, जोधपुर, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम सहित देश के छह प्रमुख शहरों द्वारा आयोजित इस सीजन में 19 मैच होंगे.