रायपुर: राजधानी सहित पूरे प्रदेश के नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगमों के नतीजे आने के बाद शहर में जगह-जगह जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में भी आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.
राजीव भवन में जश्न का माहौल राजधानी के 70 वार्डों में चुनाव परिणाम की घोषणा अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है, बावजूद इसके प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाया गया और आतिशबाजी की गई. कांग्रेस के रायपुर नगर निगम की पूर्व महापौर किरणमई नायक ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
राजीव भवन में जश्न का माहौल पढ़ें: शाह बोले- NRC और NPR में कोई संबंध नहीं, उनका पूरा इंटरव्यू देखने के लिए क्लिक करें यहां
जश्न के इस माहौल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगमों में कांग्रेस को शहरी मतदाताओं ने बड़े पैमाने पर चुना है और अब यही पार्षद नगर, पंचायत के अध्यक्ष, नगर पालिका के अध्यक्ष और नगर निगमों के महापौर का चयन करेंगे. इस चुनाव में कांग्रेस के पार्षदों को जो बढ़त प्राप्त हुई है इससे कई निर्दलीय प्रत्याशी विचारधारा के आधार पर कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला लिया है.