रायपुर :तमिलनाडु के कुन्नूर में वेलिंगटन आर्मी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान एक हेलीकॉप्टर होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया (Army Helicopter Crash). न्यूज एजेंसी Asian News International (ANI) के मुताबिक CDS बिपिन रावत (Chief of Defence Staff Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत सेना के कुछ उच्च अधिकारी भी उसमें सवार थे. इस दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत की मौत हो गई. सेना के इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 14 लोग सवार थे.
31 दिसंबर 2019 को संभाली थी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की कमान
सेना में 42 साल अपनी सेवा देने वाले बिपिन रावत की लाइफ काफी दिलचस्प रही है. उन्हें तीनों साझा सेनाओं की कमान यूं ही नहीं मिली थी. साल 2016 में सेना प्रमुख बने जनरल बिपिन रावत ने 31 दिसंबर 2019 को इस पद से रिटायर होकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defense Staff) की कमान संभाली थी. वो देश के पहले ऐसे इंसान थे, जिन्हें भारतीय CDS अधिकारी बनाया गया था. सीडीएस यानि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अधिकारी होता है, जो थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनों के बीच तालमेल का कार्य करता है. साथ ही रक्षा मंत्री और गृहमंत्री का मुख्य सलाहकार भी होता है. सेना में अलग-अलग पदों पर रहते हुए उनके पास युद्ध और सामान्य परिस्थितियों का पर्याप्त अनुभव था.
सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत समेत 13 की मौत
सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला से हुई थी इनकी शुरुआती पढ़ाई
16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जनरल बिपिन रावत का जन्म हुआ था. इनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत भी सेना में रह चुके थे. वे लेफ्टिनेंट जनरल पद से रिटायर हुए थे. बिपिन रावत का बचपन फौजियों के बीच ही बीता, जबकि अपनी शुरुआती पढ़ाई उन्होंने सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला से की थी. स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद बिपिन रावत ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में एडमिशन ले लिया था. यहां उनका परफोर्मेंस देखते हुए पहले सम्मान पत्र SWORD OF HONOUR से सम्मानित किया गया था. फिर उन्होंने अमेरिका में पढ़ाई का मन बनाया. अमेरिका में उन्होंने सर्विस स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएट किया. साथ में उन्होंने हाई कमांड कोर्स भी किया.
सुरक्षा मामलों पर भी लिखते रहे थे, 2011 में सीसीएसयू ने दी थी पीएचडी की उपाधि
बिपिन रावत सुरक्षा मामलों पर भी लगातार लिखते रहे थे. उनके आलेख देश के पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए. उन्होंने मिलिट्री मीडिया स्ट्रेटजी स्टडीज में भी रिसर्च पूरा किया था. साल 2011 में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University) ने उनको पीएचडी की उपाधि दी थी.