रायपुर: सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा के बेटे की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शराब के नशे में धुत्त युवक बैंक कर्मचारी के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है. घटना सिविल लाइंस के पास ब्लू स्टार होटल की है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर हर्षवर्धन शर्मा की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि, 'शराब पीने के दौरान पैसे को लेकर हुए विवाद के चलते हर्षवर्धन शर्मा ने बैंक कर्मचारी कविश पांडेय से मारपीट की है.'