रायपुर:शनिवार शामचेन्नई राइनोज ने टॉस जीता और फील्डिंग चुना. मुंबई हीरोज ने निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट पर 94 रन बनाए. कप्तान रितेश देशमुख ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि शब्बीर अलुवालिया ने 38 रन बनाए. विक्रांत ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए. मुंबई हीरोज ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 150 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई राइनोज ने निर्धारित 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 150 रन बनाकर 56 रनों की बढ़त हासिल की. राइनोज के विक्रांत और रमना ने ओपनिंग की. विक्रांत ने 40 गेंदों में 80 रन बनाए. रमना ने 58 रन बनाए.
CCL 2023: पहले मैच में कर्नाटक ने बंगाल को दी करारी शिकस्त, प्रदीप बने मैन ऑफ द मैच
दूसरी पारी में मुंबई हीरोज ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट पर 91 रन बनाकर चेन्नई राइनोस को जीत के लिए 36 रन का लक्ष्य दिया. अपूर्व लखिया ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. जबकि नवदीप तोमर 19 रन बनाकर नॉटआउट रहे. अशोक सेलवन ने 2 ओवर के निर्धारित कोटे में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज विष्णु विशाल और शांतनु के साथ चेन्नई राइनोज ने औपचारिकता पूरी की. चेन्नई राइनोस ने मुंबई हीरोज को 10 विकट से हराया.
CCL 2023 तेलुगु वॉरियर्स और केरला स्ट्राइकर्स का मैच दोपहर ढाई बजे से, शाम को भोजपुरी दबंग और पंजाब दे शेर होंगे आमने सामने
सीसीएल में आज के मैच: सीसीएल में आज पहला मैच दोपहर ढाई बजे होगा. पहला मैच केरला स्ट्राइकर्स और तेलुगु वॉरियर्स के बीच दोपहर ढाई बजे खेला जाएगा. वहीं शाम सात बजे दूसरा मैच भोजपुरी दबंग्स और पंजाब दे शेर के साथ खेला जाएगा. दोनों ही मैच रोमांचक होने वाले हैं. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के आयोजकों ने रविवार को दोनों मैच के लिए पब्लिक की एंट्री फ्री रखी है.