रायपुर: भोजपुरी दबंग की बल्लेबाजी खत्म हो गई है. अभी पंजाब दे शेर की बैटिंग जारी है. भोजपुरी दबंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 104 रन बनाए हैं. आदित्य ओझा ने अर्धशतक लगाया और 54 रन बनाया. यह नाबाद रहे. मनोज तिवारी ने 10 रन बनाया. जबकि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सात रन बनाए. असगर खान 26 रन बनाए और नाबाद रहे.
CCL 2023 Live Updates: भोजपुरी दबंग की बल्लेबाजी खत्म, पंजाब दे शेर की बैटिंग जारी - सीसीएल 2023
21:00 February 19
भोजपुरी दबंग की बल्लेबाजी खत्म, पंजाब दे शेर की बैटिंग जारी
18:35 February 19
केरला स्ट्राइकर्स की हार
तेलुगु वॉरियर्स ने केरला स्ट्राइकर्स को 64 रनों से हराया
17:58 February 19
केरला स्ट्राइकर्स का एक विकेट गिरा
केरला स्ट्राइकर्स को जीत के लिए 100 से ज्यादा रनों की जरूरत है. टीम का एक विकेट गिर चुका है
17:36 February 19
केरला स्ट्राइकर्स को तेलुगु वॉरियर्स ने 170 रनों का लक्ष्य दिया
केरला स्ट्राइकर्स को 170 रनों का टारगेट. तेलुगु वॉरियर्स ने की धमाकेदार बल्लेबाजी
16:50 February 19
दूसरी पारी में तेलुगु वॉरियर्स की सधी हुई शुरुआत
दूसरी पारी में तेलुगु वॉरियर्स ने सधी हुई शुरुआत की है. केरला स्ट्राइकर्स की टीम ने 10 ओवर में 98 रन बनाए हैं.
16:22 February 19
केरला स्ट्राइकर्स को तीसरा झटका लगा
केरला स्ट्राइकर्स के तीन बल्लेबाज आउट हो गए है. केरला टीम का स्कोर 76 रन के पार है.
16:12 February 19
केरला स्ट्राइकर्स का स्कोर अब 65 रन के पार पहुंच गया है
केरला स्ट्राइकर्स का स्कोर 65 रन के पार पहुंच गया है
16:04 February 19
केरला स्ट्राइकर्स के 50 रन पूरे
केरला स्ट्राइकर्स के 50 रन पूरे हो गए हैं.
15:52 February 19
केरला स्ट्राइकर्स की खराब शुरुआत , 27 रन पर दो विकेट गिरे
केरला स्ट्राइकर्स की पहली पारी में खराब शुरुआत हुई है. 27 रन पर दो बल्लेबाज आउट हो गए हैं
15:31 February 19
तेलुगु वॉरियर्स की पहली पारी समाप्त, 10 ओवर में 154 रन बनाए
तेलुगु वॉरियर्स ने केरला स्टाइकर्स के खिलाफ रनों का पहाड़ खड़ा किया है. तेलुगु वॉरियर्स की तरफ से कप्तान अखिल और प्रिंस ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है
15:29 February 19
तेलुगु वॉरियर्स का स्कोर 145 रन के पार
तेलुगु वॉरियर्स का स्कोर 150 के करीब है. तेलुगु वॉरियर्स की तरफ से कप्तान अखिल और प्रिंस ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है
15:24 February 19
तेलुगु वॉरियर्स के बल्लेबाज अखिल और प्रिंस आउट
रायपुर:तेलुगु वॉरियर्स के कप्तान अखिल की धमाकेदार बल्लेबाजी 20 बॉल में जड़ा अर्धशतक, अखिल का प्रिंस ने साथ दिया. लेकिन दोनों बल्लेबाज आउट हो गए हैं
15:18 February 19
तेलगु वॉरियर्स ने बिना नुकसान के 100 से ज्यादा रन पूरे किए
तेलगु वॉरियर्स के बल्लेबाज अखिल और प्रिंस ने धमाकेदार पारी के जरिए शानदार शुरुआत की है. तेलगु वॉरियर्स के 107 रन से ज्यादा रन पूरे हो गए हैं
15:12 February 19
तेलगु वॉरियर्स की मजबूत शुरुआत
रायपुर:तेलगु वॉरियर्स ने मजबूत शुरुआत की है. टीम ने बिना किसी नुकसान के 70 रन बना लिए हैं
14:50 February 19
केरला स्ट्राइकर्स और तेलुगु वॉरियर्स के बीच मैच शुरू
सीसीएल 2023 का दूसरा दिन है. आज पहला मुकाबला केरला स्ट्राइकर्स और तेलुगु वॉरियर्स के बीच मैच शुरू हो गया है.
08:57 February 19
CCL 2023 match update
रायपुर: रायपुर में सीसीएल के दूसरे दिन का मैच अब से कुछ देर में ढाई बजे शुरू होगा. पहला मैच केरला स्ट्राइकर्स और तेलुगु वॉरियर्स के बीच होगा. तेलुगु वॉरियर्स की टीम अपने मेंटर्स वेंकटेश के साथ स्टेडियम पहुंच गई है.