रायपुर:सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) का मैच बंगाल टाइगर्स और कर्नाटका बुलडोजर्स के बीच शुरू है. रायपुर में पहली बार हो रहा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL). बंगाल टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. पहली पारी के 9 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाने वाली बंगाल की टीम आखिरी ओवर में 2 विकेट खोकर स्कोर में केवल 1 रन ही जोड़ पाई. इस तरह बंगाल की टीम पहले 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 73 रन ही बना पाई.
कर्नाटका बुलडोजर्स की ठोस शुरुआत: जवाब में खेलने उतरी कर्नाटका बुलडोजर्स की टीम ने ठोस शुरुआत की है. 3 ओवर में टीम ने अपने खाते में 19 रन जोड़े. इसके बाद पांचवें ओवर तक टीम ने दो विकेट गंवा दिए. 6 ओवर में टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन जोड़े. प्रदीप के 31 बाल पर शानदार 50 रना की बदौलत कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 95 रन बनाए.
CCL 2023: फिल्म स्टार किच्चा सुदीप का एलान, सीसीएल के लिए हैं तैयार हम !
खेली जा रही हैं 10-10 ओवर की दो पारियां : सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मैच में 20 ओवर के मैच टेस्ट मुकाबले की तरह खेले जाएंगे, यानी दोनों टीमों को पहले 10- 10 ओवर खेलने होंगे. फिर दूसरी पारी के 10- 10 ओवर के गेम में बने स्कोर के आधार पर हार जीत तय होगी.
दोपहर 2.30 बजे शुरू हुआ पहला मैच:देश के प्रमुख फिल्म इंडस्ट्रीज के कलाकार सीसीएल में शामिल हैं. राजधानी रायपुर में दो दिनों तक सेलिब्रटी क्रिकेट लीग का आयोजन होगा. इसमें अभिनेता सोनू सूद, सोहेल खान, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, सुदीप चिच्चा सहित अन्य कलाकार हुए हैं शामिल.
शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला जा रहा है मैच:सीसीएल लीग मैच का टिकट सोमवार से पेटीएम पर उपलब्ध था. नया रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. हालांकि तमाम प्रचार के बाद भी स्टेडियम में कुर्सियां खाली हैं. कम दर्शक ही मैच देखने पहुंचे हैं. सितारों से सजी लीग को लेकर रायपुरवासियों में कम ही उत्साह देखने को मिल रहा है.
शाम 7 बजे से खेला जाएगा दूसरा मुकाबला:रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में सीसीएल का दूसरा मुकाबला शाम 7 बजे से चेन्नई राइनोज और मुंबई हीरोज के बीच खेला जाएगा.