रायपुर: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) 2023 का आयोजन पहली बार राजधानी रायपुर में किया गया. शनिवार से शुरू हुए सीसीएल 2023 के पहले मुकाबले में प्रदीप बोगादी की तूफानी पारी की बदौलत कर्नाटक बुलडोजर ने बंगाल टाइगर्स पर 51 रनों की शानदार जीत हासिल की. प्रदीप ने 3 चौके और 3 छक्के की बदौलत 51 रनों की आतिशी पारी खेली, जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं बंगाल टाइगर्स की ओर से उदय प्रताप सिंह ने सर्वाधिक 32 रन और जैमी बनर्जी (जेमी) ने 21 रन बनाए.
CCL 2023: पहले मैच में कर्नाटक ने बंगाल को दी करारी शिकस्त, प्रदीप बने मैन ऑफ द मैच
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 की धमाकेदार शुरुआत हुई है. पहला मुकाबला बंगाल टाइगर्स बनाम कर्नाटक बुलडोजर के बीच खेला गया. सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग के पहले मैच में फिल्मी सितारों ने जमकर चौके छक्के बरसाए. पहला मैच में कर्नाटक बुलडोजर ने बंगाल टाइगर्स को हरा दिया. कर्नाटक टीम के प्रदीप बोगादी ने सर्वाधिक 53 रन बनाए हैं, जिन्हें जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया
कर्नाटक बुलडोजर का शानदार प्रदर्शन: दो पारियों में खेला जा रहा पहला मुकाबला बंगाल टाइगर्स बनाम कर्नाटक बुलडोजर. पहली पारी में टॉस जीत कर बंगाल टाइगर्स ने 10 ओवर में 8 विकेट पर 73 रन बनाए. जवाब में कर्नाटक बुलडोजर ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट पर 93 रन बनाकर 20 रन की बढ़त हासिल की. वहीं दूसरी पारी में भी कर्नाटक बुलडोजर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. कर्नाटक टीम के प्रदीप बोगादी ने सर्वाधिक 53 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:CCL LIVE UPDATES 2023 : चेन्नई राइनोस ने दस विकेट से मुंबई पर जीत दर्ज की
कर्नाटक ने 8 विकेट से जीत दर्ज की: दूसरी पारी में बंगाल टाइगर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट पर 76 रन बनाए. टीम के यूसुफ चिश्ती (यूसुफ) ने नाबाद 26 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाए और जैमी बनर्जी (जेमी) ने 18 रन बनाए. वहीं अभिनेता गणेश और जयराम कार्तिक ने 2 ओवर के निर्धारित कोटे में 2-2 विकेट लिए. इसी के साथ कर्नाटक बुलडोजर को जीत के लिए 57 रन चाहिए था. जवाब में उतरी कर्नाटक बुलडोजर ने अपनी पारी के 7वें ओवर में जीत दर्ज कर लिया. इसी के साथ कर्नाटक बुलडोजर ने बंगाल टाइगर्स को 8 विकटों से हराया.