छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CCL 2023 तेलुगु वॉरियर्स और केरला स्ट्राइकर्स का मैच दोपहर ढाई बजे से, शाम को भोजपुरी दबंग और पंजाब दे शेर होंगे आमने सामने - केरला स्ट्राइकर्स

CCL 2023 शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत हो गई. पहले दिन दो मैच हुए. पहले मैच में कर्नाटका बुलडोजर्स ने बंगाल टाइगर्स को हराया दूसरे मैच में चेन्नई राइनोस ने मुंबई हीरोस को हार का स्वाद चखाया. आज होने वाले मैच के लिए शनिवार रात तेलुगु वॉरियर्स, पंजाब दे शेर और भोजपुरी दबंग्स की टीम रायपुर पहुंची. Celebrity Cricket League 2023

CCL 2023
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग

By

Published : Feb 19, 2023, 8:47 AM IST

Updated : Feb 19, 2023, 9:15 AM IST

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग

रायपुर:सीसीएल में आज दोपहर 2:30 बजे से केरला स्ट्राइकर्स और तेलुगु वॉरियर्स सेलिब्रिटीज का मैच होगा. दूसरा मैच शाम 7:00 बजे भोजपुरी दबंग और पंजाब दे शेर के साथ खेला जाना है. यह दोनों ही मैच रोमांचक होने वाले हैं. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग आयोजकों ने दोनों मैच के लिए पब्लिक की एंट्री फ्री रखी है.

रायपुर पहुंचने के बाद पंजाब दे शेर टीम के बलराज स्याल ने कहा " पहली बार रायपुर आना हो रहा है. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग को लेकर हम बहुत एक्साइटेड है. शनिवार दो मैच हुए है और रविवार हमारा मैच होना है. बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट रहे एक्टर सुयश राय ने कहा " सीसीएल को लेकर हम बहुत उत्साहित है. हम सभी इंतजार कर रहे है कि कब ग्राउंड पर उतरे और अपना काम करे."

CCL 2023 frist match update: कर्नाटक बुलडोजर्स ने बंगाल टाइगर्स को 8 विकेट से हराया, सीसीएल में रविवार से दर्शकों के लिए टिकट फ्री

रायपुर पहुंचे भोजपुरी स्टार प्रवेश लाल यादव ने कहा "रायपुर से मेरा पुराना संबंध है. मैंने पहले बहुत सारी फिल्मों यहां की है. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के लिए रविवार को हमारा मैच पंजाब से है और इस मैच में बहुत मजा आने वाला है. रायपुर शहर से मैं बहुत पुराने समय से जुड़ा हुआ हूं, 1 महीने से भोजपुरी दबंग टीम की तैयारी चल रही है जब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग आता है तो हम लोगों के लिए यह एक महोत्सव है. मैच के लिए पहले से तैयार रहना पड़ता है. "

भोजपुरी एक्टर अंशुमन सिंह राजपूत ने कहा "रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेलने का अनुभव अच्छा रहेगा. मैं क्रिकेट मैच को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. सारी टीम एक साथ आई है. आप लोगों का धन्यवाद जो आप लोगों ने हमारा स्वागत किया और सीसीएल को प्रोत्साहित कर रहे हैं. "

टॉलीवुड कलाकार रायपुर पहुंचे:सीसीएल में शामिल होने तेलुगु वॉरियर्स टीम के कैप्टन और नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी रायपुर पहुंचे. इसके साथ ही केजीएफ फिल्म में काम कर चुके एक्टर अय्यप्पा पी शर्मा समेत टॉलीवुड में स्टार रघु, सम्राट, नंदकिशोर, रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. रायपुर पहुंचकर वे सीधे होटल के लिए रवाना हुए.

Last Updated : Feb 19, 2023, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details