रायपुर: भोजपुरी दबंग्स ने अपने पहले मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए पंजाब दे शेर 4 विकेट खोकर 91 रन बना पाए. इस तरह से पहली पारी में भोजपुरी दबंगों ने 13 रनों की बढ़ोतरी की. दूसरी पारी दोनों टीमों के लिए 8-8 ओवर निर्धारित की गई. जिसमें भोजपुरी दबंग ने 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए. पहली पारी के 13 रनों को जोड़ा जाए तो पंजाब की टीम को जीत के लिए 113 रनों की जरूरत थी, लेकिन पंजाब की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 85 रन ही बना पाई और भोजपुरी दबंग से 26 रनों से हार गई. मैन ऑफ द मैच आदित्य ओझा को मिला. उन्होंने अपने बल्ले से सर्वाधिक रन जड़े.
भोजपुरी दबंग ने टॉस जीत कर बैटिंग चुना:आदित्य ओझा ने 23 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए और असगर खान ने नाबाद 26 रनों की पारी खेलकर सलामी बल्लेबाजों कप्तान मनोज तिवारी और प्रवेश लाल यादव के जल्दी आउट होने के बाद पारी को स्थिर किया. दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 24 रनों की अहम पारी खेली.
पंजाब दे शेर के बब्बल राय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. जिन्होंने अपने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब दे शेर ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट पर 91 रन बनाकर भोजपुरी दबंगों को 13 रन की बढ़त दिला दी. विकेटकीपर राहुल जेटली ने सर्वाधिक नाबाद 27 रन बनाए. भोजपुरी दबंग्स के विक्रांत सिंह ने निर्धारित 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए.
Captain of Bhojpuri Dabanggs manoj tiwari : रायपुर में भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत !
दूसरी पारी में भी चला आदित्य का बल्ला:दूसरी पारी में भोजपुरी दबंग ने निर्धारित 8 ओवर में 2 विकेट पर 99 रन बनाकर पंजाब दे शेर को जीत के लिए 113 रन का लक्ष्य दिया. आदित्य ओझा ने सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि असगर खान ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए. पंजाब दी शेर को जीत के लिए 113 रन चाहिए थे. दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब दे शेर ने निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट पर 86 रन बनाते हुए जुझारू पारी खेली. राजीव ऋषि ने सर्वाधिक 37 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इस तरह से पंजाब की टीम 26 रनों से हार गई