रायपुर: सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है. जहां एग्जाम हॉल से निकलने के बाद बच्चों के चेहरों में तनाव के जगह खुशियां दिखाई दीं. बच्चों के चेहरे की मुस्कान से स्पष्ट है कि परीक्षा उतनी कठिन नहीं थी. दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रश्न तीन सेट परीक्षार्थियों तक पहुंची, जिसमें सेट A, B, C थे. यह पेपर सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चली. जिसमें 80 नंबर के प्रश्न पूछे गए है. छात्रों के अनुसार प्रश्न पत्र न ही ज्यादा कठिन था और ना ही ज्यादा सरल था.
एग्जाम हॉल से निकलते बच्चे दिखे खुश: परीक्षार्थी प्रांजलि ने बताया कि "मेरे एग्जाम अच्छे गए, सवाल भी अच्छे थे, थोड़ी लेजी थे, लेकिन अच्छे गए." दूसरी छात्रा रिया ने बताया कि "मेरा एग्जाम अच्छा गया, इजी क्वेश्चन आये थे." क्वेश्चन स्टूडेंट पलक ने कहा कि "आज का पेपर होम एग्जाम से बहुत इजी था, एक्सपेक्टेड नहीं थे, बट बहुत इजी क्वेश्चन आये थे." ऋषिता ने ईटीवी भारत को बताया कि "मुझे लगा था कि बहुत हार्ड आयेगा, लेकिन बहुत ईजी आया था." अक्सा असलम ने कहा कि "क्वेश्चन बहुत इजी थे, हमने अच्छे से अटेम्प्ट किया है, अब आगे देखते हैं क्या होगा."
यह भी पढ़ें:Cgpsc Prelims Exam 2022: सीजीपीएससी में पूछे गए प्रश्नों पर पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने खड़े किए सवाल