रायपुर:CBI ने कथित अश्लील सीडी कांड की सुनवाई छत्तीसगढ़ के बजाय किसी दूसरे हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है. CBI ने चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच में अर्जी लगाई है. 29 सितंबर को याचिका पेश की गई.
अश्लील सीडी कांड: केस ट्रांसफर करने के लिए CBI ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका - सीडी कांड मामले में सीबीआई की याचिका
प्रदेश की राजनीति में सुर्खियां बटोरने वाले कथित सीडी कांड में नया मोड़ आया है. मामले की जांच कर रही CBI ने सुप्रीम कोर्ट में केस ट्रांसफर करने के लिए याचिका लगाई है.
जांच को लेकर लगाए जा रहे थे कई कयास
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक सुनवाई की तारीख 21 अक्टूबर तय की गई है. सीडी कांड में रिंकू खनूजा की खुदकुशी के बाद CBI ने अप्रत्यक्ष तौर पर जांच में तेजी नहीं दिखाई. सरकार बदलने के बाद से ही मामले की जांच को लेकर कई तरह की बातें हो रही थीं. उनमें से एक ये भी थी कि CBI इस मामले की सुनवाई छत्तीसगढ़ में नहीं कराना चाहती थी. केस ट्रांसफर करने की अर्जी से इस चर्चा की पुष्टि हो गई है.
सीडी कांड से प्रदेश में मचा था घमासान
CBI की ओर से सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका में कैलाश मुरारका और चार और लोगों को प्रतिवादी बनाया है. 27 अक्टूबर 2017 को एक पूर्व मंत्री की कथित सीडी उजागर होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक भूचाल आ गया था.