जबलपुर/रायपुर : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में मई 2013 में बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मामले में एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई. डेढ़ माह से FIR को लेकर पसोपेश की स्थिति चल रही थी. मुठभेड़ में 4 बच्चों सहित 8 आदिवासियों की मौत हुई थी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की अनुमति के बिना सीबीआई छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज नहीं कर सकती थी इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जबलपुर में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है.
ये था पूरा मामला
दक्षिण बस्तर के एडसमेटा गांव के पास वर्ष 2013 में 17-18 मई की रात को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी में तीन बच्चों और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के एक जवान समेत आठ ग्रामीणों की जान चली गई थी. ग्रामीणों का कहना था कि वे सभी देवगुडी में बीज त्यौहार मनाने के लिए इकठ्ठा हुए थे. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और निरोधों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा. मामले में कर्मा पाडू. कर्मा गुड्डू, कर्मा जोगा, कर्मा बदरू, कर्मा शम्भू, कर्मा मासा, पूनम लाकु, पूनम सोलू की मौत हो गई थी.