छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में कैथलैब यूनिट का लोकार्पण - टीएस सिंहदेव

डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) में नवस्थापित कैथलैब यूनिट का ई-उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया. यह लैब हृदय रोगों की जांच और निदान में बेहद उपयोगी साबित होगी.

Cathlab Unit inaugurated at raipur
कैथलैब यूनिट का लोकार्पण

By

Published : Aug 22, 2020, 7:55 PM IST

रायपुर : डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) में नवस्थापित कैथलैब यूनिट का ई-उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया. इस लैब को लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से अत्याधुनिक कैथलैब मशीन का इंस्टालेंशन एसीआई में किया गया है. कैथलैब मशीन के साथ यहां एडवांस तकनीक वाली अन्य मशीनें भी स्थापित की गई हैं, जो हृदय रोगों की जांच और निदान में बेहद उपयोगी साबित होंगी. आने वाले दिनों में हृदय से जुड़ी बीमारियों के लिए यह संस्थान सर्वसुविधाओं से परिपूर्ण होगा. लखनऊ और जम्मू-कश्मीर के बाद यह पूरे भारत का तीसरा शासकीय संस्थान होगा, जिसमें ये तीनों मशीनें एक साथ स्थापित हैं.

कैथलैब यूनिट का लोकार्पण

पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विष्णु दत्त ने बताया कि लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से एसीआई में अत्याधुनिक कैथलैब मशीन स्थापित की गई है. कैथलैब मशीन के साथ यहां करीब सात करोड़ रुपए की लागत से एडवांस तकनीक वाली अन्य मशीनें भी स्थापित की गई हैं. जो हृदय रोगों की जांच और निदान करेगी.

पढ़ें-राजनांदगांव: कोरोना पॉजिटिव युवती की तड़प-तड़पकर हुई मौत, प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप

कैथलैब में सात मशीनें

कैथलैब में सात दूसरी एडवांस मशीनें स्थापित की गई हैं. इन सभी का उपयोग हृदय की बीमारियों के इलाज में किया जाएगा. इन मशीनों को भाभा एटॉमिक एनर्जी सेंटर से रेडिएशन का लाइसेंस प्राप्त हो चुका है. ईपीएस, आरएफए और आईसीई मशीन को मिलाकर कम्पलीट ईपी लैब तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details