रायपुरः IIM यानी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए होने वाले कैट एग्जाम के परिणाम जारी हो चुका है. कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT EXAM) 2021 में रायपुर एनआईटी के 2 स्टूडेंट को 99 परसेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल हुए हैं. एनआईटी रायपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहे शाश्वत अवस्थी को 99.83 परसेंटाइल हासिल हुआ है. मैकेनिकल से बीटेक कर रहे हैं अंबर अग्रवाल को 99.60 परसेंटाइल मिला है.
लखनऊ के रहने वाले हैं शाश्वत
शाश्वत अवस्थी लखनऊ के रहने वाले हैं. रायपुर एनआईटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट है. शास्वत ने बताया कि उन्होंने कैट की तैयारी रायपुर के निजी कोचिंग सेंटर से की थी. आने वाले दिनों में एडमिशन के लिए इंटरव्यू भी होने की तैयारी की जाएगी. ईटीवी भारत से बातचीत में शास्वत ने बताया कि स्कूल के दिनों से ही उनका कंप्यूटर की ओर रुझान था. इसलिए कंप्यूटर से बीटेक की पढ़ाई शुरू की. कालेज में आने के बाद मुझे पता चला कि टेक्निकल नॉलेज के साथ-साथ हमे मैनेजमेंट की नॉलेज भी बहुत जरूरी है. वहां से मेरा मैनेजमेंट की ओर रुझान बढ़ा. आने वाले दिनों में अपने टीचर्स की गाइडलाइन के मुताबिक वे एमबीए की पढ़ाई के लिए सब्जेक्ट का चयन करेंगे.