रायपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बेशक कम होती नजर आ रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ में पोस्ट कोविड (post covid) मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. पहले अस्पताल पहुंच रहे मरीजों में सिर्फ सास की दिक्कत आ रही थी. अब हॉस्पिटल में ओपीडी (OPD)के लिए आ रहे मरीजों में नींद ना आने और बाल झड़ने जैसी समस्या भी देखने को मिल रही है. मौसमी बीमारी के मरीज भी इन दिनों अस्पताल में आ रहे हैं.
नींद ना आना और बाल झड़ना
मेकाहारा रेस्पिरेटरी डिपार्टमेंट (Mekahara Respiratory Department) की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर देवी ज्योति दास ने बताया कि अगर हम लोग सिम्टम्स (Symtums) की बात करें तो पोस्ट कोविड में खांसी और सांस के मरीज बहुत आते हैं. लेकिन आज कल बहुत ज्यादा ऐसे मरीज आ रहे हैं जिनको नींद नहीं आ रही है. बहुत ज्यादा मरीज ऐसे आ रहे हैं जिन्हें बाल झड़ने की प्रॉब्लम हो रही है. वीकनेस की समस्या लेकर मरीज हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं.
डायग्नोज (diagnose) बीमारियों की बात करें तो यह देखने को मिल रहा है कि जिनको कोविड के द्वारा सीवियर डिसीज हुआ था. उन लोगों में फाइब्रोसिसब हुत ज्यादा देखने के लिए मिल रहे हैं. बहुत सारे लोगों में बाद में अपॉर्चुनिटी इंफेक्शन के कारण इम्यूनिटी कम हो जाती है. वह इंफेक्शन बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. फंगल इंफेक्शन और ब्लैक फंगस के अलावा अन्य इंफेक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. बहुत सारे लोगों में टीबी भी देखने को मिल रही है.