दुर्ग: आय से अधिक और राजद्रोह के मामले फंसे निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जीपी सिंह के खिलाफ दुर्ग जिले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है. निलंबित एडीजी जीपी सिंह पर पुलिस ने धारा 388, 506, 34 की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. जीपी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यवसायी को फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की डिमांड की, जिसमें 20 लाख रुपये एडवांस लिए थे.
उस दौरान निलंबित एडीजी जीपी सिंह दुर्ग रेंज के आईजी हुआ करते थे. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्मृति नगर चौकी में की. दर्ज शिकायत में उन पर आरोप है कि अपने सहयोगी रणजीत सिंह के माध्यम से 20 लाख रुपये केस कमजोर करने के एवज में उन्होंने लिया है.
भिलाई के रहने वाले एक कारोबारी ने आरोप लगाया है कि उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर निलंबित ADG जीपी सिंह ने 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद घबराकर कारोबारी ने उन्हें 20 लाख रुपए एडवांस के रूप में दे दिए थे.