छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीएमई डॉ.आदिले के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज - रायपुर क्राइम न्यूज

डीएमई डॉ.आदिले के खिलाफ युवती ने रेप की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है. डॉ. एसएल आदिले पर हॉस्पिटल में कार्यरत एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती ने इसकी शिकायत रायपुर एसएसपी अजय यादव से भी की थी.

Case of rape filed against Dr Adile
डॉ.आदिले के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज

By

Published : Aug 24, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 5:51 PM IST

रायपुर: डीएमई डॉ.आदिले के खिलाफ युवती ने रायपुर के महिला थाने में रेप की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जहां पुलिस ने डीएमई डॉ. आदिले के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है. इस केस में पहले ही सरकार ने डॉक्टर एसएल आदिले को डीएमई के पद से हटा दिया था.

डॉ.आदिले के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज

बता दें, डीएमई डॉ. एसएल आदिले पर डीकेएस अस्पताल में कार्यरत एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती ने इससे पहले रायपुर एसएसपी अजय यादव से मामले की शिकायत की थी. युवती ने आरोप लगाया है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर डॉक्टर आदिले उसे अपने साथ घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती कांकेर जिले की रहने वाली है और दिसंबर 2017 में परीक्षा देने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी. जहां उसने तत्कालीन डीन डॉ. आदिले से नौकरी के लिए मदद मांगी थी. इसके बाद डॉ. आदिले ने उसे अपना विजिटिंग कार्ड दिया, जिसके बाद से युवती की डॉक्टर आदिले से बातचीत होती रहती थी.

पढ़ें-मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर एसएल आदिले पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने SSP से की शिकायत

युवती ने शिकायत पत्र में कहा है कि वह 6 जनवरी 2018 को किसी काम से रायपुर आई थी. जहां रिजल्ट को लेकर उसने डॉक्टर आदिले से संपर्क किया. इसपर डॉ. आदिले ने युवती से उसका पता पूछा. इसके बाद डॉक्टर आदिले युवती से मिलने पहुंचे और नौकरी के संबंध में बातचीत की. डॉ. उसे स्कूटी में बैठा कर घर ले गए.

'बर्बाद करने की दी धमकी'

युवती के मुताबिक डॉ. आदिले ने उनसे कहा कि 'घर में उनकी बेटी सहित सभी सदस्य मौजूद हैं, लेकिन घर पहुंचने के बाद उसे पता चला कि घर में कोई नहीं है' इसके बाद डॉक्टर आदिले ने अपनी पहुंच की धौंस दिखाते हुए उसे बर्बाद करने की धमकी दी और दुष्कर्म किया'.

Last Updated : Aug 24, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details