रायपुर :नाबालिग भांजी काअपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला 19 दिसंबर का है. नाबालिग के परिजनों ने घटना की शिकायत खमतराई थाने में 22 दिसंबर को दर्ज कराई. आरोपी रिश्ते में नाबालिग का मामा लगता है. गुरुवार 19 दिसंबर को लड़की अपने प्रेमी से बात कर रही थी तभी आरोपी ने उसे देख लिया. इसके बाद यह बात परिजनों को बताने की धमकी देकर लड़की को अपने साथ ले गया.
आरोपी ने नाबालिग को घंटों बंधक बनाकर रखा और रेप को अंजाम दिया.
पहले साथ रहता था आरोपी
सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि 'पीड़िता अपनी मां के साथ रायपुर में रहती है. रिश्तेदार आरोपी पहले उन्हीं के साथ रहता था, लेकिन वह नाबालिग बेटी के साथ मारपीट किया करता था इसलिए पीड़िता की मां ने आरोपी को 5 महीने पहले घर से निकाल दिया था. इसके बाद आरोपी पास के ही किसी होटल में काम कर वहीं पर रहने लगा.
इसी बीच एक दिन पीड़िता अपने प्रेमी के साथ बात कर रही थी, उस दौरान दोनों को बाते करते हुए देख लिया था. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम दिया.
अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.