रायपुर : महिलाओं के साथ अत्याचार और हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. महिलाएं घर के बाहर ही नहीं घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं है. गोरबा नवापारा थाना अंतर्गत ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानी रिश्तों को तार-तार कर दिया है.
घर में भी महफूज नहीं बेटियां युवती के साथ उसके नाना ने ही कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब युवती 6 महीने की गर्भवती हो गई.
सामाजिक संस्था ने की मदद
यह पूरा मामला पुलिस और प्रशासन की नजर में तब आया जब एक सामाजिक संस्था 'कुछ फर्ज हमारा भी' की टीम के ने राजिम जाकर पूरी सच्चाई हासिल की और गोबरा नवापारा थाने में केस दर्ज कराया.
आरोपी नाना गिरफ्तार
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नाना को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सामाजिक संस्था ने सोशल मीडिया में एक मैसेज डाला था, जिसमे लिखा गया था कि 'अगर कहीं भी, कभी भी, किसी भी, बहन-बेटी को मदद की आवश्यकता हो तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें'.
पुलिस ने भी दिखाई तेजी
इस मैसेज के माध्यम से मामले का खुलासा हुआ. सदस्यों ने बिना देर किए मामले की पड़ताल शुरू कर दी और पुलिस ने भी इस कार्रवाई में संस्था का पूरा साथ दिया.
डरा-धमका कर कई बार किया दुष्कर्म
संस्था का कहना है कि 'पीड़िता की सौतेली मां के पिता अर्थात पीड़िता के नाना ने ही युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. युवती के साथ उसके नाना ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. आरोपी ने एक दो बार नहीं बल्कि कई बार पीड़िता को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया'.
वर्तमान में पीड़िता को रायपुर के सखी सेंटर में रखा गया है. पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किया जाएगा.