रायपुर:राजधानी रायपुर में मौजूद शिवम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर नवीन सिंह ने थाने में शिकायत की है कि, कुशालपुर चौक के पास मौजूद उनके हॉस्पिटल में संचालित मेडिकल स्टोर के संचालन के लिए उन्होंने ईश्वर चेलक नाम के एक व्यक्ति को काम पर रखा था तो करीब 36 लाख रुपयचे का गबन कर फरार हो गया है.
मेडिकल स्टोर के केयर टेकर के खिलाफ FIR दर्ज - raipur latest news
शिवम हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर के संचालक के खिलाफ पुरानी बस्ती पुलिस ने गबन का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
नवीन की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर नवीन सिंह ने बताया कि 'उनको इतनी बड़ी रकम के गबन किए जाने की जानकारी एकाउंट डिपार्टमेंट की ओर से कंप्यूटर में दर्ज हिसाब और चेलक के दिए गए पैसों के हिसाब के बाद हुई. आरोपी केयर टेकर ने गड़बड़ी स्वीकार करते हुए मार्च 2020 तक पूरी रकम लौटाने का आश्वासन दिया था. लेकिन 24 जनवरी से वह फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.