रायपुर: रायपुर के डीडी नगर पुलिस ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. धोखाधड़ी में शामिल दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश और झारखण्ड से हैं. परीक्षा में सोनवीर सिंह के स्थान पर अश्वनी कुमार परीक्षा दे रहा था. घटना में लिप्त दोनों आरोपियो को डीडी नगर पुलिस ने धारा 420, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया (Case of cheating in multi tasking staff exam in Raipur) है.
ये है पूरा मामला:इस विषय में डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया, " प्रार्थी सागर शर्मा ने थाना डी.डी. नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टाटा कन्सलटेंसी में आपरेशन एक्जिक्यूटिव के पद पर कार्यरत है. प्रार्थी की कंपनी स्टेट व सेंट्रल गर्वमेंट के साथ प्राइवेट कंपनियों के भर्ती परीक्षा का आयोजन करती है. प्रार्थी की कंपनी द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2022 को IDZ Sarona पार्थिवी प्रोविंस काॅमर्सियल काम्पलेक्स संत रविदास वार्ड में कर्मचारी चयन आयोग SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ (MT) हवलदार (CBIC, CBN) की परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें प्रार्थी केन्द्र अध्यक्ष था और प्रार्थी के अंडर में 293 छात्र परीक्षा दे रहे थे."