रायपुर: जमीन बेचने के नाम पर पंडरी के एक कारोबारी से 51 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. शिकायत पर देवेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी नीरज चंद्राकर के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर लिया है.
86 लाख रुपए एकड़ की दर से तय हुआ था सौदा
पुलिस के मुताबिक महालक्ष्मी मार्केट, पंडरी स्थित मैसर्स बालाजी डिलकम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विजय कुमार धारीवाल ने 20 जुलाई 2012 को, टाटीबंध बस्ती निवासी नीरज चंद्राकर से ग्राम कापा में 47.87 एकड़ जमीन बेचने का सौदा 86 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से तय किया था. इसके एवज में विजय ने 51 लाख रुपए का चेक आरोपी नीरज चंद्राकर को दिया.
जमीन बेचने के नाम पर कारोबारी से लाखों की ठगी पूर्वजों के नाम पर थी जमीन
नीरज चंद्राकर ने इस जमीन पर अपने पूर्वज प्यारेलाल व शिव प्रसाद का नाम होना बताया था. उसने ये भी कहा था कि राजस्व अभिलेखों में अपना नाम दर्ज करवा कर बाकी की रकम प्राप्त करके रजिस्ट्री करवा देगा. अगर वह इसमें असफल रहा तो बयाना की रकम की एवज में ग्राम जंजगिरी अहिवारा, जिला दुर्ग स्थित अपनी 0.523 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री कराएगा.
नीरज ने बताया नामांतरण की प्रक्रिया हो गई है
नीरज ने विजय को बताया था कि उसने जमीन अपने नाम दर्ज कराने की कार्यवाही कर दी है. पटवारी द्वारा प्रतिवेदन भी तहसीलदार रायपुर के न्यायालय में पेश कर दिया गया है और वहां से प्रकरण कलेक्ट्रेट कार्यालय चला गया है.
कलेक्ट्रेट में ऐसा कोई प्रकरण नहीं आया
पिछले 2 महीने से जब नीरज से संपर्क नहीं हुआ तब आशंका होने पर पीड़ित विजय ने कलेक्टर कार्यालय से उस जमीन के बारे में जानकारी ली. पता चला कि ऐसा कोई प्रकरण लंबित ही नहीं है. विजय ने नीरज से संपर्क करने की कई बार कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला. नीरज घर से हमेशा गायब रहने लगा. परेशान होकर विजय ने देवेंद्र नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करा दिया.