रायपुर: राजधानी के मौदहापारा थाना में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामले में दो मोबाइलधारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. NCRB दिल्ली से मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर दो मोबाइलधारकों के खिलाफ बच्चों और महिलाओं से संबंधित आपत्तिजनक और अश्लील फोटो और वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने के मामले में आईटी एक्ट की धारा 67(बी) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस जल्द ही दोनों मोबाइलधारकों को गिरफ्तार करेगी. इससे पहले भी राजधानी रायपुर में 12 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें गिरफ्तारी भी हुई है.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने छत्तीसगढ़ पुलिस को 80 चाइल्ड पोर्न वीडियो की रिपोर्ट भेजी थी, जो सोशल मीडिया में पोस्ट की गई थी. इन 80 वीडियो को राज्य के नंबर से पोस्ट किया गया. इसमें 12 मोबाइल नंबर रायपुर के थे, जबकि 40 मोबाइल नंबर दूसरे राज्य के पाए गए हैं. उन्हें संबंधित राज्यों की पुलिस को भेज दिया गया है.
राजधानी में 6 महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी