रायपुर:हिस्ट्रीशीटर हर्षवर्धन शर्मा पर धमकी देने और अवैध वसूली करने के आरोप लगे हैं. राजधानी के किराना कारोबारी विजय जुमनानी ने हर्षवर्धन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. समाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा के बेटे हर्षवर्धन शर्मा को एक हफ्ते पहले ही निगरानीशुदा बदमाश घोषित किया गया था. हर्षवर्धन के खिलाफ कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है.
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि, पिछले दिनों ही हर्षवर्धन शर्मा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज होने के बाद SSP आरिफ शेख ने उसे गुंडा-बदमाश की सूची शामिल कर लिया था. कारोबारी ने आरोप लगाए हैं कि, हर्षवर्धन से उसने 20 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिए थे. जिसके एवज में उससे हर्षवर्धन शर्मा ने 35 हजार रुपये वसूल किए हैं.
इसके बाद भी वो उससे रुपए वसूल रहा है. इसके साथ ही उसने कारोबारी को धमकी भी दी है और 30 हजार रुपये की मांग की है. पीड़ित की शिकायत है कि आरोपी ने रुपये नहीं मिलने पर अंजाम की धमकी दी है. उसने कारोबारी के दुकान में अपनी मां के साथ पहुंचकर रविवार तक पैसे देने की मांग की है. फिलहाल मामले में जांच चल रही है और खबर लिखे जाने तक आरोपी हर्षवर्धन की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.