रायपुर: नया रायपुर में पार्टी करने के बहाने आरोपी ने युवती को शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना को आरोपी ने एयरपोर्ट के पास सुनसान जगह पर कार में अंजाम दिया. आरोपी उसे कार में ले गया फिर उसे शराब पिलाई और उसके साथ रेप किया. पीड़ित युवती की शिकायत पर माना पुलिस में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि, 26 वर्षीय युवती ने आरोपी युवक सिविल कॉन्ट्रैक्टर शुभम राव चौहान के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. माना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और फरार युवक की तलाश की जा रही है. पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि मार्च 2020 में उसकी जान पहचान शुभम से हुई थी. जिसके बाद 8 जून 2020 की शाम लगभग 7:00 बजे आरोपी शुभम में अपनी फोर्ड कार से युवती को लेने आया और उसे नई राजधानी में पार्टी करने की बात कही. फिर उसे वह अपने साथ ले गया. जिसके बाद पीड़ित युवती को उसने शराब पिलाई और एयरपोर्ट के पास सुनसान जगह पर गाड़ी का दरवाजा लॉक करके उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.