रायपुर:राजधानी के कबीर नगर थाना अंतर्गत शराब दुकान में सुपरवाइजर और कर्मचारियों ने लाखों रुपये का गबन किया है. पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ गबन का अपराध दर्ज किया है. घोटाले की राशि करीब 16 लाख 36 हजार रुपये है.
मामला शहर के हीरापुर क्षेत्र के शराब दुकान की है. केस में एक सुपरवाइजर सहित 3 सेल्समैन शामिल है. शराब दुकान का सुपरवाइजर अतुल शुक्ला, सेल्समैन दीपक साहू, राकेश साहू और गौरव कुमार कुर्रे के खिलाफ पुलिस ने गबन का केस दर्ज किया है.