रायपुरः राजधानी रायपुर के गौरव पथ पर रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ. मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग जेठाराम साहू को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा कि मृतक बुजुर्ग की उम्र 76 साल थी और राजा तालाब के पास का निवासी है.
रायपुरः मॉर्निंग वॉक पर गए बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत - elderly person died in road accident
रायपुर के मॉर्निंग वॉक पर गए बुजुर्ग को एक कार ने गौरव पथ पर टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत
बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद कार चालक कार के साथ मौके से फरार हो गया था, जिसका तलाश पुलिस सुबह से कर रही थी, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया और कार को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.