रायपुर: Horoscope of Capricorn मकर राशि काल पुरुष की दसवीं राशि मानी जाती है. मकर राशि के स्वामी शनि ग्रह हैं. तो मकर राशि के जातक शनि से संबंधित उपचारों को नियमपूर्वक अपनाएं. शनि ग्रह मकर राशि के जातकों के लिए अनुकूल होगा. संबंधित दान पूजा पाठ कर्मकांड मकर राशि वाले जातकों के लिए परिणाम देने वाले होंगे. राहु की स्थिति अनुकूल नहीं है. मातृ पक्ष से संबंध बनाकर चलें. 17 जनवरी को शनि का आगमन कुंभ राशि में हो रहा है. अतः हनुमान चालीसा सुंदरकांड बालकांड आदि जप तप और पाठ करते रहे. विद्यार्थी वर्ग को अधिक मेहनत करनी होगी. गायत्री मंत्र का अविरल पाठ करते रहे. yearly horoscope
मकर राशिफल 2023:मकर राशि का वार्षिक राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आपका नया साल
Horoscope of Capricorn नया साल 2023 कुछ ही हफ्तों में दस्तक देने वाला है. ऐसे में हर किसी को उतसुकता रहती है कि आखिर उनका आने वाला उनका साल कैसा रहेगा. तो चलिए जानते हैं कि मकर राशि के लिए आने वाला नया साल कैसा रहेगा. कहां मिलेगा लाभ और कहां रहना होगा सतर्क. zodiac prediction
"व्रत उपवास से पा सकते हैं आयाम":ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा का कहना है कि "मकर राशि वाले जातक शनिवार के दिन व्रत उपवास और दान कर 2023 में नए आयाम पा सकते हैं. वर्ष की शुरुआत से ही रचनाधर्मी रहें. नए संकल्प मकर राशि वाले जातक को प्रेरित करेंगे. नए संकल्पों का शिवभक्त व मकर राशि पक्षकारी परिणाम प्रदान करेंगे. गुरु की स्थिति अनुकूल रहेगी. कूटनीति समझदारी और चालाकी से कार्य करते रहें. विवेकवान होकर मकर राशि वाले जातक अधिक सफल होंगे."
यह भी पढ़ें: वार्षिक राशिफल 2023:जानिए तुला राशि का वार्षिक राशिफल, कैसा रहेगा नया साल
"यात्रा से लाभ मिलेगा":पंडित विनीत शर्मा ने आगे बताया कि "दिव्यांगजनों की सेवा करना उचित रहेगा. शनि का प्रभाव मकर राशि वाले जातक को सक्रिय बनाए रखेगा. यात्रा आदि से लाभ मिलेगा. धर्म कर्म में रुचि बनी रहेगी. पूर्वजों के लिए यथा योग्य धार्मिक आयोजन करते रहें. लाभ मिलेगा. जमीन जायदाद संबंधी चिंता दूर होने के योग हैं. मकर राशि वाले जातक को प्रसिद्धि मिलती रहेगी. धर्म कर्म से लाभ मिलेगा और मित्रों का सहयोग बना रहेगा. परस्पर अच्छे लोगों के साथ संबंध बनाकर चले."