छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CGPSC के प्री-एग्जाम में पूछे गए 20 सवालों को लेकर अभ्यर्थियों ने दायर की याचिका - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्री-एग्जाम

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) के खिलाफ हाईकोर्ट में एक बार फिर से याचिका दायर हुई है. 2020-21 के प्री-एग्जाम में पूछे गए 20 सवालों को लेकर अभ्यर्थियों ने याचिका दायर की है. अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पीएससी से जवाब तलब किया है.

Bilaspur high court
बिलासपुर हाईकोर्ट

By

Published : Apr 27, 2021, 11:04 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आयोजित प्री-एग्जाम में पूछे गए सवालों को लेकर परीक्षार्थियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 20 सवालों में गड़बड़ी को लेकर परीक्षार्थियों ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी है. पूरे मामले पर ऑनलाइन सुनवाई के बाद आज जस्टिस पीसेम कोशी की सिंगल बेंच ने CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी. 8 मई को मेंस के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने विधायक निधि के खर्च पर लगाई रोक, बीजेपी ने जताई आपत्ति

21 परीक्षार्थियों ने दायर की है याचिका

2020-21 की प्री-एग्जाम में पूछे गए 20 सवालों को लेकर आशीष गोयल समेत अन्य 21 परीक्षार्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. अपनी याचिका में परीक्षार्थियों ने कहा है कि पीएससी प्री-एग्जाम में पूछे गए 5 प्रश्न मॉडल आंसर के अनुसार सही थे, लेकिन संशोधित मॉडल आंसर में उन्हें पीएसी ने गलत करार दे दिया है. इसके अलावा 15 ऐसे सवाल हैं, जिनको लेकर परीक्षार्थियों ने लोक सेवा आयोग के सामने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी. हालांकि उन्हें दरकिनार कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details