रायपुर: रेलवे में सब इंजीनियर की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया है. दरअसल, परीक्षा देने पहुंचे कई परीक्षार्थियों के अंगूठे का निशान नहीं मिल रहा था. जिसके कारण परीक्षार्थियों को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था.
रायपुर: रेलवे की सब इंजीनियर की परीक्षा में हंगामा - फिर से परीक्षा आयोजित
रेलवे में सब इंजीनियर की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. परीक्षा देने पहुंचे कई परीक्षार्थियों के अंगूठे का निशान नहीं मिल रहा था, इसके अलावा परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान रेलवे का सर्वर भी डाउन हो गया था.
पढे़ं : सूरजपुर: हाईटेक बस स्टैंड की उम्मीद में तकलीफों के बीच सफर कर रहे यात्री
वहीं परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान रेलवे का सर्वर भी डाउन हो गया था. जिससे परीक्षार्थी और ज्यादा नाराज हो गए और परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर हंगामा करने लगे. हालांकि बाद में अधिकारियों ने फिर से परीक्षा आयोजित करने की बात कही. जिसके बाद परीक्षार्थी शांत हुए. रेलवे की परीक्षा के लिए भिलाई के रुंगटा कॉलेज को सेंटर बनाया गया था.