छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीजी व्यापम की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित होने से कैंडिडेट नाराज - SI recruitment exam postponed in Chhattisgarh

SI recruitment exam postponed in Chhattisgarh सीजी व्यापम की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित करने के बाद अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई है. कैंडिडेट्स से जल्द से जल्द नया नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है. CG Vyapam SI Recruitment exam

CG Vyapam SI Recruitment exam
सीजी व्यापम की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा

By

Published : Oct 23, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Oct 23, 2022, 10:18 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से आयोजित 2021 एसआई भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई. शनिवार अचानक मंडल की तरफ से परीक्षा स्थगित करने के बाद से ही हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ गई है. 6 नवंबर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित होनी थी. ऐसे में एकाएक परीक्षा स्थगित करने के बाद 65 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है.

सीजी व्यापम की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित

4 साल से अटकी थी एसआई भर्ती परीक्षा:परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों ने बताया "अगस्त 2018 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का नोटॉफिकेशन आया था. 2018 में 655 पदों पर सब इंस्पेक्टर भर्ती निकली थी लेकिन वह परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई. साल 2021 में सब इंस्पेक्टर के 975 पदों पर भर्ती निकली गई. जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 6 नवंबर को आयोजित होनी थी, लेकिन छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बिना किसी कारण बताएं परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. जिससे अब छात्रों के भविष्य को लेकर भी संकट गरमाता जा रहा है."

Reservation deduction case in Chhattisgarh सुप्रीम कोर्ट का आरक्षण पर स्टे देने से इनकार, याचिकाकर्ता ने सरकार को भेजा नोटिस

जल्द जारी हो नया नोटिफिकेशन:ETV भारत से बातचीत में परीक्षार्थियों ने व्यापम द्वारा परीक्षा स्थगित करने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. विद्यार्थियों ने कहा कि कई सालों बाद सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही थी. त्योहार का समय है. ऐसे में हम त्योहार नहीं मना कर परीक्षा की तैयारी में जुटे थे. लेकिन व्यावसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से बिना किसी कारण बताएं परीक्षा को स्थगित कर दिया. हमारी मांग है कि सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को देखकर जल्द नया नोटिफिकेशन जारी करें."

Last Updated : Oct 23, 2022, 10:18 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details