रायपुर:साल 2022 के शुरुआती महीने में कालसर्प योग भी बन रहा (Kalsarp Yoga in 2022) है. जो कि 31 दिसंबर 2021 से 27 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा. इस बार साल 2022 की शुरूआत शनिवार से हो रही है. न्याय के देवता शनि देव माने जाते हैं. शनि राहु और शुक्र की युति बन रही है, जो अत्यंत शुभकारी है. कर्क राशि कालसर्प योग की चौथी राशि मानी जाती ( Cancer Horoscope 2022 ) है, जो कि भावनात्मक राशि है. इसके स्वामी चंद्रमा हैं. जो अत्यंत संवेदनशील स्मरण शक्ति और मातृत्व को बल देने वाले हैं. कर्क राशि के जातक बेहद संवेदनशील और भावुक होते हैं. भावुकता के मामले में ऐसे जातकों को ध्यान रखने की जरूरत है.
कर्क राशि के जातकों के लिए साल 2022 रहेगा मध्यम यह भी पढ़ेंःGemini Horoscope 2022: मिथुन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा नया साल, जानिए
भावनाओं पर नियंत्रण जरूरी
ज्योतिष पंडित अरुणेश शर्मा (Astrology Pandit Arunesh Sharma) बताते हैं कि कि कर्क राशि के गुरु अष्टम बनाएंगे. जो स्वास्थ्य को प्रभावित करेंगे. कर्क राशि के जातकों को भावनाओं पर नियंत्रण रखना जरूरी है . साल की शुरूआत मध्यम से अच्छी हो रही है. शनि देव के सप्तक स्थान में रहने के कारण भूमि भवन संबंधी मामलों में तेजी आएगी. 29 अप्रैल को गुरु का राशि परिवर्तन होने के बाद शनि की ढैया लग जाएगी. इससे सावधान रहने की जरूरत है. 12 जुलाई तक सावधानी बरतना जरूरी होगा. उसके बाद का समय मध्यम फलकारी (year will be mixed for people of Cancer zodiac) रहेगा.
दान करना विशेष फलदायी
कर्क राशि वाले जातकों के लिए साल 2022 मिश्रित फलकारी परिणाम वाला रहेगा. विशेष उपाय करने होंगे. मूल उपाय के रूप में गुरु और शनि की पूजा करनी होगी. गुरु के लिए गुरुदेव बनाइए. उनकी शरण में रहिए और गुरुदेव की सलाह मानिए.साथ ही दान करना विशेष लाभदायक होगा. शनि को प्रसन्न करने के लिए गरीबों का दिल नहीं दुखाना चाहिए, काली चीजों का दान करना चाहिए. इसके अलावा गाय को रोटी खिलाने से भी शनि के नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकेगा.