रायपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर रविवार, 26 जनवरी की रात 10 बजे तक थम गया. बता दें कि पहले चरण में प्रदेश के 57 विकासखंडों के 12 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों में 28 जनवरी, मंगलवार को वोट डाले जाएंगे.
पंचायत चुनावः पहले चरण के लिए थमा प्रचार, मतदान कल - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव छत्तीसगढ़
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान का शोर रविवार रात 10 बजे थम चुका है. राज्य में तीन चरणों में मतदान होने हैं.
पंचायत चुनाव 2020
छत्तीसगढ़ निवार्चन आयोग ने प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए 26 जनवरी की रात 10 बजे तक की अनुमति दी थी. बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं.
3 चरण में होंगे चुनाव
प्रथम चरण का मतदान 28 जनवरी को होना है, 31 जनवरी को दूसरे चरण के मतदान होने हैं, वहीं 3 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा.
Last Updated : Jan 27, 2020, 10:35 AM IST