छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेलवे सुरक्षा बल का टिकट दलालों के खिलाफ अभियान, एक ब्रोकर गिरफ्तार - illegal ticket brokers arrested

देश में सॉफ्टवेयर रियल मैंगो रेयर मैंगो का इस्तेमाल कर अवैध टिकट बनाने वाले दलालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पश्चिम बंगाल के अवैध सॉफ्टवेयर रियल मैंगो रेयर मैंगो का इस्तेमाल कर रहे टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है.

campaign-is-against-illegal-ticket-brokers
रेलवे सुरक्षा

By

Published : Sep 9, 2020, 1:47 PM IST

रायपुर : महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल के निर्देश पर पूरे भारत में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध टिकट दलालों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है. इस कारण कई दलालों को रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत टिकट देना बंद किया गया है. इसी क्रम में पूरे भारत में एक साथ सघन अभियान चलाकर अवैध टिकट दलालों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे इलीगल सॉफ्टवेयर जैसे रेड मिर्ची, रेड बुल, आईबॉल को भी पकड़ा गया.

रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पिछले 1 साल में करीबन 300 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से करीब डेढ़ करोड़ रुपए के आसपास का यात्रा टिकट जब्त किया गया है. कुछ दिन पहले खबर मिली थी कि रायपुर में अवैध सॉफ्टवेयर 'रियल मैंगो रेयर मैंगो' का इस्तेमाल टिकट बनाने के लिए किया जा रहा है. अवैध टिकट दलाल को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया. इसकी सूचना रतलाम मंडल पश्चिम रेलवे को दी गई. रियल मैंगो रेयर मैंगो अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दलालों पर कड़ी कार्रवाई

देश में अवैध सॉफ्टवेयर रियल मैंगो रेयर मैंगो का इस्तेमाल कर टिकट बनाने वाले दलालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पश्चिम बंगाल के अवैध सॉफ्टवेयर रियल मैंगो रेयर मैंगो का इस्तेमाल कर रहे टिकट दलालों रेहान खान उर्फ शमशेर अंसारी, मटिया खान उर्फ अमित राय, चंद्र गुप्ता, शुभांशु विश्वास को गिरफ्तार किया जा चुका है. लगभग 9.92 करोड़ रुपए की भविष्य यात्रा का टिकट जब्त किया जा चुका है. भविष्य में भी अवैध रेल टिकट दलालों और अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल देश में अभियान चलाता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details