रायपुर : रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में स्कूल बसों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 150 स्कूल बसों की जांच की गई, जिसमें 85 वाहनों में जांच टीम ने खामियां पाई.
रायपुर : 150 स्कूल बसों में से 85 वाहनों में मिली खामियां - आरटीओ
रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में स्कूल बसों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया.
150 स्कूल बसों में से 85 वाहनों में मिली खामियां
ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ द्वारा जांच
ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ ने संयुक्त रूप से आयोजित मेकिनिकल जांच शिविर में कई स्कूल, कॉलेजों के 150 बसों की जांच की गई. जिसमें से 85 बसों में छोटी-मोटी खामियां पाई गई. जिन्हें दुरुस्त करने के साथ ही उन पर जुर्माना लगाया गया. बसों की जांच कुशल मैकेनिक ने किया और दस्तावेजों की जांच आरटीओ ने उच्च न्यायालय के निर्देशों को ध्यान में रखकर किया.