छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CAIT met GST Commissioner : कैट ने की जीएसटी विसंगतियों को दूर करने की मांग,जीएसटी कमिश्नर को बताई तकलीफ - GST

रायपुर कैट की टीम ने जीएसटी संबंधी समस्याओं को लेकर जीएसटी आयुक्त से मुलाकात की.इस दौरान टीम ने जीएसटी को लेकर हो रही दिक्कतों को दूर करने की बात कही. Chhattisgarh News

CAIT met GST Commissioner
कैट ने की जीएसटी विसंगतियों को दूर करने की मांग

By

Published : Jun 23, 2023, 12:31 PM IST

रायपुर: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष परमानन्द जैन के नेतृत्व में गुरुवार शाम को कैट के प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी आयुक्त रितेश कुमार अग्रवाल से मुलाकात की. इस दौरान कैट की टीम ने जीएसटी से संबंधित विसंगतियों को दूर करने को लेकर चर्चा की गई. कैट का कहना है कि यदि विक्रेता जीएसटी रिटर्न फाइल और टैक्स समय पर नहीं भरता है, तो खरीदार को इनपुट नहीं मिलता है. भले ही उसने इनपुट से सम्बधित सभी नियमों का पालन किया हो.''

खरीदार को ना किया जाए परेशान : कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी का कहना है कि "विक्रेता को समय पर भुगतान वस्तु की प्राप्ति जैसी चीजें देखी जाती हैं. लेकिन ऐसा होता है कि यदि खरीदार ने इनपुट ले लिया है और इनपुट से सम्बधित सभी नियमों का पालन किया है. बावजूद इसके जीएसटी विभाग विक्रेता के द्वारा रिटर्न फाइल नहीं करने पर खरीदार को ही परेशान करता है, जो सही नहीं है. यदि क्रेता ने क्रय संबंधी सभी दस्तावेज और भुगतान संबधी सभी प्रमाण दिए जाए तो विभाग विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करें ना कि खरीदार के खिलाफ."

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का डिनर, परोसा गया क्रिस्प्ड मिलेट्स केक
महामंडलेश्वर रामसुंदर दास का महाराष्ट्र दौरा,जानिए किन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
पीएससी चीफ की नियुक्तियों को कुमारी शैलजा ने किया निरस्त, रमन सिंह ने लगाए बड़े आरोप

छोटे व्यापारियों ने रखा अपना पक्ष : कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी के मुताबिक जीएसटी आयुक्त से इलेक्ट्रॉनिक लेजर और छोटे व्यापारियों को जीएसटी में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई. जीएसटी आयुक्त से मुलाकात में चेंबर ऑफ कामर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव कैट टीम प्रतिनिधी मंडल के परमानन्द जैन, भरत जैन, विजय गोयल,अवनीत सिंह, अमर धिंगानी, विजय पटेल, नरेश कुमार पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, संजय जयसिंह, विजय जैन, दीपक विधानी, परविन्दर सिंह, मोहन वर्ल्यानी और हितेश ओसवाल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details