छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CAF जवान ने कमांडर के साथ खुद को मारी गोली, दोनों की मौत - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

झारखंड के खेलगांव एथलेटिक्स स्टेडियम में CAF(छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के एक जवान ने कमांडर को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली है. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है. दोनों जवान छत्तीसगढ़ के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

घटनास्थल
घटनास्थल

By

Published : Dec 9, 2019, 8:12 AM IST

Updated : Dec 9, 2019, 4:03 PM IST

रांची: चुनाव कार्य में लगे CAF ( छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स ) के एक जवान ने कमांडर के साथ खुद को भी गोली मार ली है. घटना में दोनों जवानों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद जवान ने ये कदम उठाया है. फिलहाल किस बात को लेकर विवाद हुआ था इसके बारे में पता नहीं चला है.

CAF जवान ने कमांडर के साथ खुद को मारी गोली

मारे गए दोनों जवान छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डीएसपी और पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. मामला रांची के खेलगांव एथलेटिक्स स्टेडियम की है.

CAF जवान ने कमांडर के साथ खुद को मारी गोली

झारखंड विधानसभा चुनाव के चुनावी ड्यूटी में छत्तीसगढ़ से CAF बटालियन के जवान भी झारखंड पहुंचे हैं. जहां रांची के होटवार स्थित खेलगांव में आज सुबह दोनों जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद जवान ने अपने कमांडर पर हमला कर दिया. कंपनी के कमांडर का नाम मेला राम कुर्रे बताया जा रहा है, वहीं दूसरा जवान विक्रम राजवाड़े जो सिपाही था.

Last Updated : Dec 9, 2019, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details