रायपुर: राजधानी के मुख्य मार्गों से गुजरे तार और इंटरनेट केबल को अंडरग्राउंड करने की तैयारी की जा रही है. रायपुर महापौर एजाज ढेबर सोमवार को अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण करने निकले. महापौर ने ETV भारत को बताया कि रायपुर शहर को सुंदर बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब शहर के मुख्य मार्गों से गुजरने वाले बिजली के तार, केबल और अन्य तारों को अंडरग्राउंड करने की योजना तैयार की जा रही है. रायपुर शहर के सभी एमआईसी मेंबर और सभी का मानना है कि शहर अब सुंदर दिखना चाहिए. उसी मंशा को लेकर आज निरीक्षण करने निकले हैं.
मेयर ने बताया कि शुरुआत में सिटी कोतवाली चौक से लेकर जयस्तंभ चौक के खुले तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा. अगर ये सफल हुआ, तो शहर की दूसरी जगहों पर भी केबल को अंडरग्राउंड किया जाएगा.
पढ़े:भारत के टॉप 10 शहरों में शुमार होगा रायपुर: महापौर ऐजाज ढेबर