छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केबल मुक्त होगा रायपुर शहर: महापौर एजाज ढेबर - रायपुर नगर निगम

रायपुर के मुख्य मार्गों से गुजरे तार और इंटरनेट केबल को अंडरग्राउंड करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जनवरी से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Cable will be underground in Raipur city
केबल मुक्त होगा रायपुर शहर

By

Published : Dec 29, 2020, 4:28 AM IST

Updated : Dec 29, 2020, 9:40 AM IST

रायपुर: राजधानी के मुख्य मार्गों से गुजरे तार और इंटरनेट केबल को अंडरग्राउंड करने की तैयारी की जा रही है. रायपुर महापौर एजाज ढेबर सोमवार को अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण करने निकले. महापौर ने ETV भारत को बताया कि रायपुर शहर को सुंदर बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब शहर के मुख्य मार्गों से गुजरने वाले बिजली के तार, केबल और अन्य तारों को अंडरग्राउंड करने की योजना तैयार की जा रही है. रायपुर शहर के सभी एमआईसी मेंबर और सभी का मानना है कि शहर अब सुंदर दिखना चाहिए. उसी मंशा को लेकर आज निरीक्षण करने निकले हैं.

केबल मुक्त होगा रायपुर शहर

मेयर ने बताया कि शुरुआत में सिटी कोतवाली चौक से लेकर जयस्तंभ चौक के खुले तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा. अगर ये सफल हुआ, तो शहर की दूसरी जगहों पर भी केबल को अंडरग्राउंड किया जाएगा.

पढ़े:भारत के टॉप 10 शहरों में शुमार होगा रायपुर: महापौर ऐजाज ढेबर

बढ़ेगी शहर की खूबसूरती

महापौर ने कहा कि वायर अंडरग्राउंड होने से शहर की सुंदरता बढ़ेगी, लेकिन अभी रायपुर चारों तरफ से उठाकर देखा जाए, तो वायरों का घर नजर आएगा. हमारी कोशिश है कि शहर को सुंदर बनाया जाए और लोगों को तार और केबल से मुक्ति मिले..

जनवरी के दूसरे हफ्ते तक टेंडर की प्रक्रिया

सिटी कोतवाली से जयस्तंभ चौक तक केबलों को अंडरग्राउंड करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मार्च महीने तक सिटी कोतवाली से जयस्तंभ चौक तक केबल अंडरग्राउंड हो जाएगा और इस रोड को बहुत खूबसूरत बनाया जाएगा.

Last Updated : Dec 29, 2020, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details