छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेता अपने खिलाफ दर्ज राजनीतिक प्रकरणों की दें जानकारी: गृहमंत्री - रायपुर न्यूज

मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लंबित राजनीतिक प्रकरणों की वापसी प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिए.

cabinet-sub-committee-meeting-was-held-under-the-leadership-of-home-minister-tamradhwaj-sahu-in-raipur
मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक

By

Published : Feb 19, 2021, 12:16 PM IST

रायपुर: राजनीतिक प्रकरणों की वापसी को लेकर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के रायपुर सिविल लाइन स्थित आवास कार्यालय में मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक आयोजित की गई. गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर मौजूद रहे. सभी मंत्रियों की उपस्थिति में लंबित राजनीतिक प्रकरणों की वापसी प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिए गए.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक

बैठक में सभी राजनीतिक प्रकरणों की सूची तैयार करने और जिला स्तर पर जानकारी तैयार कर समिति के समक्ष रखने के निर्देश दिए गए. मंत्री डॉ. डहरिया ने बैठक में पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुई कार्रवाई को बैठक के एजेंडा में शामिल करने और सदस्यों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

27 फरवरी के बाद बजट की राशि से विभाग नहीं कर सकेंगे खरीदारी

16 राजनीतिक प्रकरण वापस

इस बैठक के दौरान 16 राजनीतिक प्रकरणों को वापस लिया गया. इस बीच गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नेताओं से अपील की है कि जिन नेताओं के खिलाफ राजनीतिक मामले थानों में दर्ज है उसकी जानकारी दें. जिससे उन मामलों की समीक्षा कर उसकी वापसी संबंधी प्रक्रिया पर विचार किया जा सके. इस दौरान ताम्रध्वज साहू ने लंबित राजनीतिक दलों की प्रक्रिया को गति प्रदान करने भी निर्देशित किया. साहू ने बताया कि कई थानों को यह जानकारी नहीं है कि किस प्रकरण को राजनीतिक मामलों के तहत कार्रवाई करना है. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित जिलों के एसपी और पुलिस अधिकारियों को इससे संबंधित जानकारी दें.बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू सहित गृह और विधि-विधायी एवं अभियोजन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details