रायपुर: मंगलवार को हुई भूपेश कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हाईब्रिड मॉडल छोड़कर ट्रस्ट मॉडल से काम करने का फैसला लिया गया. मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने ब्रीफिंग लेते हुए बताया कि नंदनवन और जंगल सफारी के प्रवेश शुल्क में बदलाव किए गए हैं.
अब जंगल सफारी और नंदन वन में जमकर करें सैर, प्रवेश शुल्क होगा हाफ - जंगल सफारी के प्रवेश शुल्क में बदलाव
कैबिनेट की मीटिंग में नंदन वन और जंगल सफारी के प्रवेश शुल्क में बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही मकानों के दाम कम हेने की भी बात कही गई है.
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर
अकबर ने कहा कि नंदन वन और जंगल सफारी आम लोगों के लिए हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रवेश शुल्क में कमी की गई है.
- नंदनवन और नवा रायपुर में प्रचलित जंगल सफारी के प्रवेश शुल्क को आधा करने का निर्णय लिया गया.
- 12 वर्ष से कम और दिव्यांग लोगों के लिए प्रवेश शुल्क निःशुल्क रहेगा.
- जंगल सफारी के टिकट का दाम कम करके 100 और 150 रुपया किया जाएगा.
- मकानों के दाम 10 से 20 प्रतिशत तक कम होंगे.
Last Updated : Nov 15, 2019, 8:55 PM IST