रायपुर: रायपुर में चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक मीटिंग में बजट पर चर्चा की गई. इस मीटिंग में शहर के बड़े व्यवसायी मौजूद रहे. ईटीवी भारत द्वारा उनसे बातचीत की गई और उनका फीडबैक भी लिया गया. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि "यह बजट काफी संतुलित है और इंफ्रा में काफी अच्छा एक्सपेंडिचर हो रहा है. अब इसमें हमारे छत्तीसगढ़ के हिस्से में क्या आता है. यह देखने लायक बात होगी. दूसरा हमारी बहुत पुरानी मांग थी कि इनकम टैक्स के स्लैब में चेंज करने की और इनकम टैक्स में चेंज किया गया है."
"बजट को बताया संतुलित":व्यवसाई विजय गोयल का कहना है कि "एडल्ट स्ट्रक्चर में रोजगार के अवसर बढ़ाया गया है, जिस वजह से लोगों को रोजगार मिलेगा. कुल मिलाकर यह संतुलित बजट है." छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के मंत्री शंकर बजाज का कहना है कि "उद्योग के लिए बहुत अच्छा बजट है, क्योंकि एमएसएमई में एक परसेंट का रीबीट मिला है. कोरोना में बहुत सी इंडस्ट्री सिक हो गई थी. उसके लिए भी एक बहुत अच्छी स्कीम लाई गई है, जिससे उन्हें राहत मिलेगी."
छत्तीसगढ़ की योजनाओं को अपना रहा केंद्र:व्यापारी राजेंद्र जग्गी का कहना है कि "मुझे नहीं लगता कि आम जनता को कुछ मिलने वाला है. क्योंकि आम जनता त्रस्त है. महंगाई से और महंगाई पर ऐसी कोई बात नहीं हुई. लेकिन एक बात है जो कि छत्तीसगढ़ के लिए बेहद गर्व की बात है. जो कि छत्तीसगढ़ की कई योजनाओं के लिए केंद्र से पैसा आवंटित किया गया. गोबर के लिए 10000 करोड़ की योजना रखी गई. इसके अलावा मिलेट्स पर जिस पर कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. रायगढ़ पर जिसके लिए 75000 करोड़ रुपए दिया गया. यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि केंद्र हमारी योजनाओं को अपना रहा है."