छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

money laundering case in raipur : निलंबित IAS समीर विश्नोई समेत कारोबारियों की कोर्ट में पेशी

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसे IAS समीर विश्नोई समेत 4 आरोपियों की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया. आपको बता दें कि कारोबारी सुनील अग्रवाल ने जमानत अर्जी लगाई है.money laundering case in raipur

निलंबित IAS समीर विश्नोई समेत कारोबारियों की कोर्ट में पेशी
निलंबित IAS समीर विश्नोई समेत कारोबारियों की कोर्ट में पेशी

By

Published : Nov 23, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 5:37 PM IST

रायपुर : मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई (suspended IAS Sameer Vishnoi ) समेत 4 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया (Businessmen including suspended IAS Sameer Vishnoi appeared in court) है. इन आरोपियों की न्यायिक रिमांड की अवधि बुधवार को खत्म हुई है. ऐसे में ईडी ने चारों आरोपियों निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को पेश किया . इसमें सुनील अग्रवाल की ओर से जमानत की अर्जी लगाई गई है.

सीनियर वकील की शोक सभा में गए थे जज : आपको बता दें कि आज कोर्ट में किसी सीनियर वकील की मौत के शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जज गए थे. जिसके कारण सुनवाई देरी से शुरु हुई. जज के लौटते ही भारी सुरक्षा के बीच ईडी ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया.

क्या है मामला : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने प्रदेश के कई जिलों में 11 अक्टूबर को एक साथ छापेमारी कार्रवाई की थी. इसमें आईएएस अफसर समीर विश्नोई कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और कोयला कारोबार से जुड़े सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. 14 दिन तक पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं फरार चल रहे कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने 29 अक्टूबर को विशेष न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद कोर्ट के निर्देश के बाद ईडी ने सूर्यकांत से लंबी पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने उन्हें भी न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था.



करोड़ों का मिला था अवैध हिसाब :कोयला कारोबार से जुड़े इन कारोबारियों के घर ईडी से पहले आईटी ने दबिश दी थी. आईटी की इस कार्रवाई में करोड़ों के अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था. जिसके कुछ दिनों बाद ईडी ने इन कारोबारियों के साथ आईएस समीर बिश्नोई के घर भी दबिश दी. इनके घर मिले करोड़ों के अवैध हिसाब के चलते इन चारों की गिरफ्तारी की गई है.(money laundering case in raipur)

ये भी पढ़ें-रायपुर रेंज के नए आईजी ने लिया चार्ज


हिरासत में दो और अधिकारी :छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. ED ने सोमवार को कई जिलों में छापेमारी कार्रवाई की है. कई खनिज अधिकारियों से पूछताछ भी की. खबर यह भी आ रही है कि मंगलवार को बलरामपुर रामानुजगंज जिले के खनिज अधिकारी अवधेश बारिश और धमतरी के खनिज निरीक्षक खिलावन भू आर्य को हिरासत में लिया है. संभावना जताई जा रही है कि ईडी उन्हें भी कोर्ट में पेश कर सकती है.

Last Updated : Nov 23, 2022, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details