रायपुर: शहर में सूदखोरों के जाल में फंसे एक कारोबारी ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. कारोबारी ने सूदखोर से 17 लाख रुपये का कर्ज लिया था. लेकिन, सूदखोरों ने अबतक उससे 40 लाख रुपये ब्याज के तौर पर वसूल लिया है. कारोबारी का निजी अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
मारुति रेसीडेंसी अमलीडीह में रहने वाले सुनील रंगलानी ने देवेंद्र नगर में रहने वाले सुनील गंगवानी और श्यामनगर के अशोक नेभानी से 17 लाख रुपये का कर्ज लिया था. आरोपियों ने कारोबारी से 40 लाख की वसूली करने के बाद भी उससे जबरन पैसे की डिमांड करते रहे. इससे परेशान होकर सुनील ने आत्महत्या करने की कोशिश की.
कारोबारी को बंद करनी पड़ी दुकान