रायपुर: टूर एंड ट्रेवल कंपनी के कारोबारी तरुण सोनी की पत्नी के मौत मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि तरूण सोनी की वाइफ रिद्धि सोनी की हत्या हुई है. मर्डर कर उसके शव को बाथरुम में फांसी की फंदे पर लटकाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर यह खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस केस में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. रिद्धि सोनी की हत्या का खुलासा होने के बाद उसके परिजनों ने रायपुर में हंगामा किया. पुलिस की तरफ से कार्रवाई का भरोसा दिया गया, तब जाकर रिद्धि के परिजन शांत हुए.
जानिए क्या है पूरा मामला: यह घटना गोलबाजार इलाके की है. बीते 11 मार्च को बिजनेसमैन तरुण सोनी की पत्नी रिद्धि सोनी का शव बाथरूम में मिला था. रिद्धि की डेड बॉडी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था. मंगलवार को इस केस में पीएम रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में हत्या की बात आई है. इस खुलासे के बाद रिद्धि सोनी के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से जांच की मांग की है.