रायपुर : प्लाईवुड कारोबारी से 50 लाख रुपए की लूट मामले का रायपुर पुलिस ने खुलासा किया है. एसएसपी आरिफ शेख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का पर्दाफाश करते हुए कहा कि 6 लोगों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. टीम ने इनमें से 5 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चलती ट्रेन से 5 आरोपियों को अरेस्ट करने के साथ ही चोरी के 49 लाख 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. सभी आरोपी राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं और राजस्थान भागने की फिराक में थे.
डकैती का मास्टर माइंड व्यवसायी का पूर्व कर्मचारी
डकैती की वारदात को कुल 6 लोगों ने अंजाम दिया था जिसका मास्टर माइंड व्यवसायी का ही पूर्व कर्मचारी मेलाराम है. वो व्यवसायी के यहां दो साल तक काम कर चुका है. उसने अपराधियों से संपर्क कर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी मेलाराम अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बीकानेर में छापेमारी कर रही है.
हाथ, पैर बांधकर लूटे रुपए