रायपुर: गणेशोत्सव पर्व भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. गणेशोत्सव से बाजार गुलजार हो गए हैं, साथ ही बाजार में तेजी भी आ रही है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार त्योहारों के समय खरीददारी करना लोग शुभ मानते हैं. यही वजह है कि गणेश पूजा पर बाजारों में खरीदी-बिक्री बढ़ गई है.
लोगों को मिलता है रोजगार
गणेशपक्ष के आर्थिक पहलुओं की बात करें तो इस दौरन लोगों को रोजगार मिलता है, साथ ही बाजार के अलग-अलग क्षेत्रों में तेजी आती है. वहीं इस समय खरीदी करना लोग शुभ मानते हैं, जिसमें कोई सोने-चांदी के आभूषण लेता है तो कुछ लोग नई गाड़ियां खरीदता है. साथ ही लोग शुभ मुहूर्त मानते हुए प्रॉपर्टी भी खरीदते हैं. पूजन सामग्री की बिक्री भी अधिक रहती है.
गणेश पूजा पर बाजार हुए गुलजार गणेशपक्ष में होने वाले व्यापार के बारे में ETV भारत ने अलग अलग सेक्टर्स के लोगों से बात की-
गणेशोत्सव के कारण बाजार उठा है- सतीश जैन
गोलबाजार मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश जैन बताते है कि गणेश उत्सव के कारण बाजार उठा हुआ दिख रहा है. लोग पूजन सामग्री खरीद रहे हैं. साथ ही गणपति खरीद रहे हैं. इस बीच तीज भी पड़ता है तो लोग इसके लिए भी सामान खरीदते हैं इसलिए बाजार उठा हुआ लग रहा है. व्यापारियों को उम्मीद है की व्यापार अच्छा रहेगा.
गणेशोत्सव से ही व्यापार बढ़ता है- हरकचंद मालू
रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरकचंद मालू बताते हैं कि गणेशोत्सव से ही बाजार प्रारंभ होता है. गणेश पक्ष में व्यापार प्रारंभ हो जाता है आगे सभी त्योहारी सीजन लगातार चलेगा. इसका पूरा-पूरा फायदा अन्य बाजार को और सराफा बाजार को भी मिलेगा. वहीं लगातार सराफा बाजार में वृद्धि आ रही है इस सीजन में भी अच्छे व्यापार की उम्मीद है.
शुभ समय मनकर लोग खरीदी करते हैं- मनीष राज
रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया बताते हैं कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इन दिनों का अधिक महत्व होता है. इन दिनों व्यापार में वृद्धि होती है. वहीं हिंदू मान्यताओं के अनुसार लोग शुभ दिन मानकर इस समय गाड़ियां खरीदते हैं. साथ ही व्यापार में बढ़ोतरी होती है. इस साल गणेश पक्ष में 15 %से 20% व्यापार में इजाफा होने के आसार हैं.
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा बताते हैं-
अभी तक बाजार डाउन चल रहा है लेकिन व्यापार उद्योग जगत को उम्मीद है कि गणपति से दिवाली का जो समय है उसमें बाजार उठेगा. गणेश चतुर्थी को लोग शुभ मानते हैं. इस समय सभी प्रकार की सामानों की बिक्री होती है. साथ ही लोग गणेश चतुर्थी से खरीदी की शुरुआत करते हैं. सभी प्रकार के व्यापारी वर्ग इससे लाभान्वित होते हैं. गणेश चतुर्थी में जो सजावट चालू होती है जिसमें बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलता है. इससे गणेश विसर्जन तक अच्छा व्यापार हो जाता है